चंदौली, जनवरी 9 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज देशी शराब की दुकान के समीप गुरुवार को पुलिस ने एक आरोपी को तंमचा और कारतूस के साथ पकड़ा। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बलुआ पुलिसने की कार्रवाई। थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि आरोपी बलुआ थाना क्षेत्र के मऊ सेबती गांव निवासी आकाश यादव उर्फ पन्ना यादव है। इसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, चौकी प्रभारी मोहरगंज सुबोध कुमार गौतम, हेड कांस्टेबल राजबहादुर सरोज आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...