रुडकी, अप्रैल 24 -- गंगनहर कोतवाली के ईदगाह गेट के पास बुधवार की देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने दो युवकों से दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात पुलिस ईदगाह के निकट गश्त कर रही थी। गेट के अन्दर दो युवक बैठे दिखाई दिये। पुलिस ने दोनो को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...