कोडरमा, सितम्बर 22 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन भवन में श्री अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत तंबोला व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन परियोजना निर्देशक श्रेया केडिया और सारिका लढ़्ढा की देखरेख में संपन्न हुआ। इसके बाद महिला व बच्चों ने कला-संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 22 सितम्बर को महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव के अवसर पर प्रातः 7 बजे झंडा चौक पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसके परियोजना निर्देशक निलेश अग्रवाल, यश बंसल और विपुल चौधरी बनाए गए हैं। वहीं श्री अग्रसेन भवन में सुबह 9.30 बजे मंजु किशन संघई की देखरेख में पूजा-अर्चना एवं हवन कार्यक्रम संपन्न होगा। इसके बाद जन्म लेने वाली बेटियों के लिए बेबी किट व पौधों का वितरण परियोजना निर्देशक नेहा हिसारिया व शालु चौधरी के मार्गदर्शन में किया जाएगा...