बिजनौर, नवम्बर 1 -- महात्मा विदुर की तपोभूमि विदुर कुटी पर आयोजित कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान में श्रद्धालुओं के पहुंचने से मेले में आवाजाही बढ़ने लगी है। उधर मेले में प्रकाश व्यवस्था चालू हो जाने से मेला स्थल रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा। मेले में श्रद्धालुओं को गहरे जल में जाने से रोकने के लिए प्रेशर मशीन से गंगा में बैरिकैडिंग की जा रही है, जबकि महिलाओं के स्नान हेतु एक दर्जन से अधिक चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की निगरानी के लिए एक दर्जन से अधिक वॉच टावर लगाए गए हैं जहां से गोताखोर दिन रात स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की निगरानी करेंगे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिला पंचायत द्वारा एक विशाल मंच तैयार किया जा रहा है जहां तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मेले में आने वाले...