बगहा, मई 31 -- बेतिया, विधि संवाददाता। तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और जानलेवा होता है। इसका असर मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक सेहत पर भी पड़ता है। उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कहीं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में समस्त न्यायिक पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को तंबाकू का सेवन नहीं किए जाने की शपथ दिलाई गई। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि तंबाकू का सेवन सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से लोगों को गुजरना पड़ता है।फेफड़ों की बीमारी एवं कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है। उन्होंने समस्त न्यायिक पदाधिकारीयों समेत कमियों को नशीली पदार्थों के सेवन नही करने की शपथ दिल...