कानपुर, जून 1 -- रामा मेडिकल कॉलेज, अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर रविवार को वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग और अन्य छात्रों को तंबाकू सेवन से उत्पन्न कैंसर एवं हृदय रोगों के कारण, बचाव तथा आधुनिक उपचार विधियों के बारे में बताया। संदेश देने के लिए बीड़ी, सिगरेट व गुटखा का दहन भी किया गया। अध्यक्षता डीन डॉ. बृजेन्द्र निगम ने की। मुख्य अतिथि अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ मणि और उप प्राचार्य डॉ. सुजाता उपस्थित रहे। वैज्ञानिक व्याख्यान प्रो. सीएम वर्मा, डॉ. युवराज सिंह, प्रो. सुधीर चौधरी, डॉ. एसएन बाजपेई, डॉ. आशीष शुक्ला, डॉ. अरुण अग्रवाल, डॉ. अंजू गहलोत, स्वस्तिका चंदेल, निधि अग्रवाल आदि ने सहभागिता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...