आगरा, मई 31 -- जीआरपी लाइन में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। सीओ जीआरपी की मौजूदगी में वक्ताओं ने जीआरपी कर्मियों को बताया कि तंबाकू प्रयोग से प्रतिवर्ष लगभग 60 लाख लोग मर जाते हैं। तंबाकू ऐसी लत है जो इंसान को जल्दी ही लग जाती है और फिर यह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का कारण बनती है। वक्ताओं ने कहा कि भारत में तंबाकू, गुटखा, सुपारी, खैनी और जर्दे के रूप में खाया जाता है। इसके अलावा बीड़ी, सिगरेट एवं हुक्के के माध्यम से बड़ी संख्या में लोग तंबाकू का सेवन करते हैं। वक्ताओं ने जीआरपी सदस्यों से कहा कि सभी प्रण लें तो तंबाकू की लत को छोड़ सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...