गुमला, अक्टूबर 14 -- गुमला, संवाददाता । नशा मुक्त युवा,स्वस्थ समाज के संदेश के साथ गुमला में मंगलवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 60 दिनी जनअभियान की शुरुआत हुई। यह अभियान नो दिसंबर तक चलेगा। जिसके दौरान जन-जागरूकता रैलियां, पोस्टर प्रदर्शनी, दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, शपथ कार्यक्रम और विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। अभियान का शुभारंभ सदर अस्पताल गुमला के सभागार में हुआ। जहां जिले के 11 प्रखंडों से आए चार-चार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और एक-एक सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनुपम किशोर ने किया, जबकि तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ. केके मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डॉ. किशोर ने कहा कि तंबाकू शरीर के लिए धीमा जहर है।जो कैं...