नोएडा, दिसम्बर 18 -- नोएडा। सेक्टर-62 स्थित आईएमएस में गुरुवार को कॉलेज के रोडियो सलाम नमस्ते में तंबाकू मुक्त युवा अभियान का समापन हुआ। सेहत सही-लाभ कई के अंतर्गत 60 दिन यह अभियान चलाया गया। रेडियो स्टेशन की हेड वर्षा छबारिया ने बताया कि अभियान की शुरुआत 15 अक्तूबर को हुई। इसमें युवाओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया। स्कूल और कॉलेजों में कार्यशालाएं, सोशल मीडिया जागरुकता कार्यक्रम हुए। युवाओं को सुरक्षित सेहत की शपथ दिलाई गई। तंबाकु मुक्त समाज में युवाओं की भूमिका पर विशेष रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...