मेरठ, अक्टूबर 7 -- विश्व तंबाकू रोकथाम नियंत्रण अभियान के तहत माछरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत नंगली गांव तंबाकू मुक्त गांव बना है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में यह गांव तंबाकू मुक्त हो चुका है। अब इस गांव को लेकर डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है। इस डॉक्यूमेंट्री से दुनिया जानेगी कि नंगली तंबाकू मुक्त गांव है। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पहल की है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम नंगली गांव पहुंची। टीम तंबाकू मुक्त गांव पर डॉक्यूमेंट्री बना रही है। डॉक्यूमेंट्री से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दुनिया को बताएगा मेरठ का नंगली गांव तंबाकू मुक्त है। सोमवार को माछरा सीएससी प्रभारी डा तरुण राजपूत के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्रालय और चिकित्सकों की टीम गांव नंगली पहुंची और गांव में सर्वे किया कि किसी दुकान प...