आजमगढ़, जून 1 -- आजमगढ़। तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को इटौरा स्थित डेंटल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तंबाकू के हानिकारक प्रभावों पर चर्चा की गई। दूसरों को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ. अरुणा दास ने कहा कि तंबाकू मुक्त जीवन जीवन जरूरी है। यह व्यक्ति और समुदाय दोनों के लिए फायदेमंद है। तंबाकू के हानिकारक प्रभावों पर एक संक्षिप्त व्याख्यान सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. सैफुल्ला अख्तर और प्रशिक्षु छात्रा हिबा शेख द्वारा दिया गया। इस दौरान सभी कर्मचारियों और छात्रों ने यह शपथ ली कि वे हमेशा तंबाकू से दूर रहेंगे। चेयरमैन डॉ. केएम त्रिपाठी ने सभी को तंबाकू से दूर रहने का अनुरोध किया। इससे पहले क्विज़ शो प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं न...