रामपुर, नवम्बर 18 -- रामपुर। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद में चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान भाग 3.0 के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूटी एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं एसपी विद्या सागर मिश्र ने आंबेडकर पार्क से हरी झंडी दिखाकर किया। सीएमओ डॉ. दीपा सिंह ने जनमानस को तंबाकू का उपयोग न करने एवं अपने आसपास तथा अन्य लोगों को तंबाकू संबंधी रोगों के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी, नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार, डॉ. चहल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...