नैनीताल, मई 31 -- मुक्तेश्वर। धारी के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज सुन्दरखाल में शनिवार को एनएसएस इकाई की ओर से बस्ता रहित दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी कराई गई। वक्ताओं ने कहा कि तंबाकू कई बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। तंबाकू जहर है इससे बचाव ही समझदारी है। इस मौके पर प्रधानाचार्य गोपाल चंद्र जोशी, डॉ. राजेश कुमार पांडेय, अनिल पांडे, मंजु कांडपाल, हिमानी लोहनी, लक्ष्मी पांडेय, प्रभु नारायण जोशी, प्रदीप जोशी, भूपेंद्र जोशी, संगीता जोशी, माया आर्या, विपिन चंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...