हल्द्वानी, नवम्बर 18 -- कालाढूंगी। राजकीय पॉलीटेक्निक कालाढूंगी तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन(टीएफवाईसी) में 3.0 के अंतर्गत राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र कठयत ने नशे के प्रयोग से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। डॉ. मेघा परवल ने काउंसलिंग के बारे में बताया। मनोचिकित्सक डॉ. हिमांशु कांडपाल ने मानसिक अवसाद के बारे में जानकारी दी। डॉ. राजेश ढकरियाल ने क्षय रोग कार्यशाला में प्रधानाचार्य डॉ. आरकेएस चंदेल, दीपा माहरा, सुभाष चन्द्र पांडे, ज्योति कमल रावत, नमिता तिवारी, योगेंद्र कार्की शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...