घाटशिला, दिसम्बर 10 -- घाटशिला। तंबाकू नियंत्रण अधिनियम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे प्रशिक्षक के रूप मे जिला परामर्श मौसमी चटर्जी, समाजिक कार्यकर्ता कुन्दन कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मुख्य रूप से एसडीओ सुनील चंद्र, एसडीपीओ अजित कुजूर, डीसीएलआर नित निखिल सुरिन, बीडीओ घाटशिला यूनिका शर्मा, सीओ निशांत अंबर, सीओ राजाराम मुंडा,बीडीओ केशव भारती, घाटशिला थाना प्रभारी बीएन सिंह, इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता, डोमन मराण्डी, फूलसिंह मुंडा, पृथ्वीनाथ हासंदा, याक़ूब जोजोबार, सुमन बगती शामिल थे। मौसमी चाटर्जी ने कहा की तंबाकू मे सिर्फ तंबाकू नही उसमे कई केमिकल इसमें मिले होते है। इसके आलावा तंबाकू मे अलम्युनियम, लेड समेत कई पदार्थ मिले रहते है। जिसका स्वास्थ्य पर काफी तेजी से प्रभाव होता है। उन्होंने थ्रोट और गले के कैसर पीड़िता के...