चम्पावत, मई 26 -- लोहाघाट। बाराकोट अस्पताल में मासिक कार्य प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान 31 मई को होने वाले तबांकू दिवस पर चर्चा की गई। तय किया कि सोमवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि स्कूलों और समुदाय स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। आरबीएसके दल, सीएचओ और आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से काउंसलिंग सत्र और गोष्ठी होंगी। बैठक में एचवी शांति देवी, जोगेंद्र सिंह, दीपक जोशी, प्राची सिंह, आराधना कुंवर, कविता कोहली, किरण, लक्ष्मी देवी, रश्मि टम्टा, कंचन, सपना, ज्योति, ज्योत्स्ना, विनीता राणा, नीमा, चंद्रकला, विमला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...