सहारनपुर, जून 1 -- महानगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रैली निकालकर लोगों से तंबाकू छोड़ने की अपील की। इसके साथ ही तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी शिवांका गौड के नेतृत्व में देहरादून रोड स्थित एसएएम इंटर कॉलेज रैली निकाली गई, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक राजीव गुंबर ने किया। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और कार्यक्रम में सहयोगी तथा अन्य विभागों के अधिकारीयों व कर्मचारियों को तंबाकू सेवन न करने की शपथ दिलाई गई। विधायक राजीव गुंबर ने लोगों को नशीले पदार्थ के सेवन से दूर रहने को प्रेरित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी तंबाकू सेवन से होने वाले रो...