सीतामढ़ी, नवम्बर 6 -- सीतामढ़ी एसं। जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के उद्देश्य से डीएम रिची पांडेय के निर्देशानुसार सदर अस्पताल में बड़ी कार्रवाई की गयी। सीएस डॉ. अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में विशेष तंबाकू नियंत्रण महा अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिन्हा, डीईओ मनोज कुमार, लैब टेक्नीशियन रंभा कुमारी, साइकॉलोजिस्ट नेहा और स्टाफ नर्स घनश्याम समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। अभियान के तहत अस्पताल परिसर में तंबाकू सेवन करते 19 कर्मियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। इसके बाद सभी का चालान काटते हुए जुर्माना लगाया गया। साथ ही सभी को कड़ी चेतावनी दी गई कि सरकारी कार्यालय, स्कूल, बैंक, थाना एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचना ...