सीतामढ़ी, जून 1 -- सीतामढ़ी, हिप्र। जिले के कॉलेजों में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुई। इस अवसर पर एनएसएस कॉलेज इकाई के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं समेत शिक्षक-कर्मियों ने तंबाकू निषेध का संकल्प लिया। इस अवसर पर आरएसएस साइंस कॉलेज में प्राचार्य डॉ. त्रिविक्रम नारायण सिंह की अध्यक्षता में जागरुकता कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयं सेवकों समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं व शिक्षक-कर्मियों ने भाग लिया। उधर राम सिवक सिंह महिला कॉलेज मे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में आयोजित विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ समारोह आयोजित हुई। कार्यक्रम का संचालन व मार्गदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आरती पाण्डेय के नेतृत्व में हुई। उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मक...