रामपुर, अक्टूबर 13 -- जिला अस्पताल को तंबाकू मुक्त घोषित किया जा चुका है। अस्पताल परिसर में धूम्रपान या तंबाकू का सेवन करते हुए पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि कोटपा अधिनियम 2003 के अनुपालन में जुर्माना लगाया जाएगा। सोमवार को उन्होंने अस्पताल में पहुंचे मरीज और उनके तीमारदारों को तंबाकू से होने वाले रोग और इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...