रामपुर, अक्टूबर 11 -- तंबाकूमुक्त युवा अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल को शुक्रवार को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया। सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना के नेतृत्व में जिला अस्पताल में कोटपा अधिनियम 2003 के अनुपालन में जुर्माना अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला अस्पताल के परिक्षेत्र में तंबाकू का उपयोग करने वाले 20 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया। मरीजों एवं तीमारदारों को तंबाकू से होने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...