बरेली, जून 2 -- भोजीपुरा। परेशानी दूर करने के लिए तंत्र मंत्र के नाम पर एक व्यक्ति ने महिला से 40 हजार रुपये ठग लिए। पीड़िता ने भोजीपुरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। भोजीपुरा के एक गांव का युवक इज्जतनगर के मोहल्ला मठ लक्ष्मीपुर निवासी आशा के घर भीख मांगने जाता था। आशा के घर में कुछ परेशानी थी तो भिखारी ने खुद को तांत्रिक बताकर उसे दूर करने का भरोसा किया। तंत्र मंत्र के नाम पर आरोपी ने महिला से 50 हजार रुपये मांगे। फिर 40 हजार रुपये में सौदा तय हुआ और दो किस्तों में महिला ने 20-20 हजार रुपये तांत्रिक को दे दिए। उसने तंत्र क्रिया की लेकिन महिला को समस्या से छुटकारा नहीं मिला। इस पर उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने आरोपी को फोन किया तो रकम लौटाने की बात कही और फिर टरकाने लगा। इस पर महिला ने भोजीपुरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की म...