संतकबीरनगर, जुलाई 4 -- बखिरा, संतकबीरनगर। बखिरा थाना क्षेत्र के राजेडीहा चौकी अंतर्गत ग्राम खजुरी निवासिनी एक महिला के साथ गांव के ही दो लोगों द्वारा तंत्र मंत्र के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत पर पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार खजुरी निवासिनी एक महिला काफी दिनों से बीमार थी। गांव के सोखा को दिखाने पर कथित सोखा ने महिला को जादू-टोना की बात बताया। आरोप है कि कथित सोखा उसी के नाम पर पीड़िता से धीरे-धीरे पैसा लेता रहा। गुरुवार को जादू-टोना के नाम पर पैसा व जेवर लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से किया। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले में देर शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाय...