लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- थाना हैदराबाद क्षेत्र के केशवपुर चौराहे पर एक व्यापारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। सफेद वस्त्र धारण किए दो बाबाओं ने व्यापारी से दो हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित व्यापारी विपिन कुमार वर्मा पुत्र प्रभु दयाल वर्मा का कहना है कि दो बाबा व्यापारी के पास पहुंचे और धार्मिक क्रिया का झांसा देकर उसके हाथ में एक रुद्राक्ष रखवाया। इसके बाद बाबाओं ने व्यापारी से 8,000 रुपए हाथ में रखने को कहा। इसी दौरान चालाकी से 2,000 निकाल लिए और ठगी कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही पीड़ित ने ढकवा पुलिस चौकी पर फोन कर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर ही रही थी कि इसी दौरान पंजाब नेशनल बैंक, रजागंज के पास मौजूद लोगों ने एक सफेदधारी बाबा को पकड़ लिया। पकड़े गए बाबा को बाद में ढकवा पुलिस के हवाले कर दिया गया। पु...