गंगापार, मई 2 -- बहरिया क्षेत्र के सिकन्दरा चौकी के सामने बहुरुपिया ठगों ने रिश्तेदारी से आ रही वृद्धा को तंत्र-मंत्र का झांसा देकर जेवरात ठग लिए। शिवशंकर सिंह निवासी जगदीशपुर उर्फ जलालपुर अपनी बहन शीला सिंह को जौनपुर से अपने घर आ रहे थे। जैसे ही सिकन्दरा बाजार में स्थित पुलिस चौकी के सामने बस स्टैंड पर उतरे और अपनी बहन को वहीं बैठाकर मिठाई लेने चले गये। उसी समय एक बाबा के भेष में एक व्यक्ति आया और मेरी बहन से बात करने लगा तभी दो लोग और आ गये। दोनों ने बाबा की तारीफ करते हुए बोला बाबा जी आपने जो झाड़-फूंक किया था उससे हम सबको बहुत आराम है। तब उन दोनों ने शीला से भी कहा माता जी आपको भी कुछ समस्या हो तो बाबा को बता दीजिए। तब वृद्धा ने अपनी कुछ बात बतायी। बाबा ने शीला के सभी जेवरात उतरवा लिया और तंत्र-मंत्र करके वापस देने की बात कही। जिस पर व...