गुड़गांव, अक्टूबर 6 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) ने शहर की तंग गलियों से कूड़ा उठाने में हो रही समस्या को दूर करने के लिए नई योजना बनाई है। अब निगम ई-रिक्शा की मदद से उन क्षेत्रों से कूड़ा एकत्रित करेगा, जहां बड़े वाहन नहीं पहुंच पाते। निगम 100 से अधिक ई-रिक्शा निजी एजेंसियों से छह माह के लिए अस्थायी तौर पर किराए पर लेगा। बीते एक साल से निगम की सफाई योजना और घरों से कूड़ा उठाने की योजना बेपटरी चल रही है। निगम की तरफ से सफाई व्यवस्था पर एक साल में 300 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च किया जा चुका है, लेकिन अभी तक निगम अधिकारी इसका स्थायी समाधान नहीं करवा पा रहे हैं। लगातार मुख्यालय की तरफ से टेंडर आरएफपी के नियमों में बदलाव के चलते अधिकारी चाहकर भी व्यवस्था में सुधार नहीं कर पा रहे हैं। निगम ने पहले घरों से कूड़ा उठाने के लिए पहले ...