बेगुसराय, अप्रैल 18 -- चेरियाबरियारपुर। अंचल क्षेत्र के मंझौल में शुक्रवार को 22 धुर जमीन को दखल कराया गया है। दखल के बाद राजो साह ने दीवार घेरकर दरवाजा भी लगा दिया है। अंचल निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मंझौल पंचायत दो के वार्ड तीन में 22 धुर जमीन राजो साह को दखल कराया गया है। इसमे 16 धुर एक प्लॉट था। जबकि छह धुर दूसरा प्लॉट था। इस दौरान ढोल भी बजाई गई। बताया गया है कि लंबे समय से इस जमीन का मामला न्यायालय में लंबित था। लंबे समय मामले की सुनवाई के बाद दखल के लिए आदेश जारी किया गया। इसके बाद कारवाई की गई। मौके पर चेरियाबरियारपुर अंचल के प्रभारी सीओ और मंझौल थानाध्यक्ष सहित पुलिस केन्द्र के अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...