भागलपुर, दिसम्बर 12 -- थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र स्थित कासिमपुर में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार की शाम विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस की टीम ढोल के साथ अभियुक्तों के घर पर पहुंची और लोगों के बीच दीवार पर इश्तेहार चिपकाया। इसके बाद सरेंडर नहीं करने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अभियान तेज कर दी गई है। किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थाना के अभियुक्त कासिमपुर निवासी लाडो इश्तेहार चिपकाने के पूर्व गिरफ्तार किया गया एवं दूसरा पड़ोसी अभियुक्त असुआ के घर इश्तेहार चिपकाया गया। ये दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे। मौके पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे।

ह...