बिजनौर, जनवरी 24 -- वसंत पंचमी के अवसर पर नगर में ढोल नगाड़ों के बीच होली दहन स्थलों पर बसंत रख कर पर्व मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों में भजन कीर्तन के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया।मोहल्ला शेखान स्थित होली चौक पर भक्त प्रहलाद होली कमेटी के अध्यक्ष विजय वर्मा, सोमेश चन्द्र शर्मा, सुभाष चन्द्र शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ बसंत रखा। इस मौके पर प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम में होली कमेटी से दिनेश वर्मा, रिंकू वर्मा, बिट्टू शर्मा, दिनेश शर्मा, राजू कर्णवाल, मुकेश रुहेला, रजत वर्मा, सुमित वर्मा कुक्की शर्मा आदि मौजूद रहे। द्रोपदा मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...