आगरा, जुलाई 11 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर जनमंच ने शुक्रवार को ढोल-नगाड़ों के साथ जनजोड़ो यात्रा निकाली। यात्रा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के निवास पहुंची, जहां प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। सांसद के न मिलने पर उनके पुत्र व पूर्व विधायक रणजीत सुमन को ज्ञापन सौंपा गया। जनमंच की आगामी रणनीति 16 जुलाई को तय की जाएगी। इस दौरान ह्रदेश कुमार यादव, फूल सिंह चौहान, चौ. अजय सिंह, वीरेंद्र फौजदार, गोविंद शर्मा, मोहनलाल, जितेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...