संभल, अगस्त 19 -- शहर के मोहल्ला ठेर स्थित प्राचीन शिव मंदिर से मंगलवार सुबह ढोल-ताशों के साथ भव्य फूलडोल शोभायात्रा निकाली गई। अवनीश शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान से पूजन कराकर फूलडोल शोभायात्रा की शुरुआत हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया। फूलों से सजा फूलडेाल, बैंडबाजों की धुन और ढोल-ताशों की गूंज के साथ यह शोभायात्रा मोहल्ला ठेर से आरंभ होकर शहर के कई प्रमुख इलाकों से गुजरी। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने इसे एक पर्व का रूप दे दिया। शहर के विभिन्न मंदिरों में शोभायात्रा के स्वागत में विशेष आरती की गई। श्रद्धालुओं ने फूलों से सजी झांकियों पर पुष्पवर्षा कर भगवान श्रीकृष्ण की झलक पाई। पूरा माहौल भक्तिमय और आनंद से परिपूर्ण रहा। शोभा...