बागपत, जनवरी 13 -- बागपत। शनिवार को लोहड़ी उत्सव की धूम रही। सुबह से ही पंजाबी समाज के लोग त्योहार की तैयारियों में जुट गए। शाम होने तक लोहड़ी जलाने के स्थान पर ढोल के साथ पंजाबी और लोहड़ी गीतों की गूंज होने लगी। ढोल की थाप पर गीत गाते हुए समाज के लोग जमकर थिरके भी। जिन घरों में इस वर्ष बेटे की शादी हुई अथवा बच्चे का जन्म हुआ, उनके घरों पर पूरे उत्सव जैसा माहौल रहा। गिद्दा, भांगड़ा और पंजाबी गीतों पर युवक-युवतियों ने खूब डांस किया। दिन ढलते ही लोगों ने लोहड़ी जलाना शुरू कर दिया। इस दौरान रेवड़ी, मूंगफली और खील का प्रसाद चढ़ाकर और बांटकर एक दूसरे को लोहड़ी की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया। शहर के पंजाबी मोहल्ले में लोगों ने तेनू में जानविया खूब पहचानिया... और लो आ गई लोहड़ी वे, बना लो जोड़ी वे .... पर जमकर नृत्य एवं भांगड़ा किया। रात नौ बजे ल...