समस्तीपुर, मई 15 -- सकरा। ढोली स्टेशन के पास मंगलवार को ट्रेन से कटकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रेल लाइन के किनारे दो टुकड़ों में बंटा युवक का शव देखने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में लोग शव देखने के लिए जुट गए। लोगों ने शव की पहचान कर इसकी सूचना परिजन को दी। परिजनों ने आकर शव की पहचान मछही गांव वार्ड 11 के निवासी राम भरोस राय के 40 वर्षीय पुत्र टुनटुन राय के रूप में की। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वह रोज मजदूरी के लिए शहर आता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...