मेरठ, जून 24 -- दौराला हाइवे स्थित विजय फार्म हाउस पर वाल्मीकि समाज के ढोलबाजों और ढोलबाजी उस्तादों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान ढोलबाजी खलीफाओं और सागिर्दों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में दौराला गद्दी के नवनिर्वाचित ढोलबाजी उस्ताद भोपाल सिंह ने बताया कि ढोलबाजी उस्तादों और ढोलबाजी कलाकारों को सम्मानित किया गया है। अध्यक्षता दिल्ली के कापाखेड़ा निवासी उस्ताद सत्यवीर सिंह और संचालन राजवीर महादेव और कुंवर वीर सिंह दौराला ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में ढोलबाजी उस्ताद खलीफाओं और सागिर्दों ने ढोल की थाप लगाकर अपना हुनर दिखाया। विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया और उनकी रश्म अदायगी की गई। इस दौरान उस्ताद सत्यवीर सिंह, भोपालसप्रेम लुधियाना, मदन बिचोल्ला , सुरेश पहलवान, संजीव चौधरी, आयोजक...