मऊ, सितम्बर 1 -- मऊ, संवाददाता। नगर क्षेत्र के श्री बाबा बिहारी दास मंदिर परिसर में स्थापित गणेश प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन किया गया। विसर्जन शोभायात्रा में भक्त नाचते गाते चल रहे थे। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात रहा। रविवार की देर शाम शहर के श्री बाबा बिहारी दास मंदिर पर स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई।विसर्जन के दौरान युवाओं की टोली गणपति बप्पा मोरया के नारे लगा रहे थे। साथ ही विसर्जन में पुरुष, महिलाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की और झूम कर नाचे। विसर्जन जुलूस मंदिर के पुजारी राजेश महराज के नेतृत्व में शुरू हुआ। जो घास बाजार, सदर चौक और नगर कोतवाली होते हुए तमसा नदी के ढेकुलीया घाट पहुंचा। जहां आरती उतारकर गणेश प्रत...