बोकारो, फरवरी 16 -- फुसरो। फुसरो नप के वार्ड संख्या 18 अंतर्गत ढोरी बस्ती रेहवाघाट में संत शिरोमणी गुरू रैदास जयंती 17 फरवरी को धूमधाम से मनेगी। रात में सांस्कृतिक आयोजन भी होगा। शिवलाल रवि, धनेश्वर रवि, युगल रविदास, सूरज रविदास, संतोष रविदास, किशोर रविदास, दीनू रविदास, विजय रवि, डालेश्वर रविदास, ब्रह्मदेव रवि, रति रविदास, गोपाल रविदास, राजन कुमार आदि सक्रिय हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...