गंगापार, जून 8 -- कम जमीन और कम लागत में अधिक उपज के लिए बीज गोदाम कार्यालय से संपर्क कर किसान छूट पर उपलब्ध धान व ढैंचा के बीज का प्रयोग करके अपनी खेती को उर्वर बनायें। महेवॉ कला गाँव में स्थित सरकारी बीज गोदाम प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने हरे खाद के लिए ढैंचा की बोआई करने की किसानों को सलाह देते हुए जानकारी दी कि ढैंचा की फसल 35 से 45 दिनों में तैयार हो जाती है और इसकी बोआई से खेत की उर्वरता भी बढ़ती है। ढैंचा का बीज गोदाम पर पचास प्रतिशत अनुदान के साथ किसानों के लिए गोदाम में उपलब्ध है। इसके अलावा मोटा, महीन व बासमती नस्ल के संशोधित धान के बीज भी बीस से पचास प्रतिशत अनुदान पर गोदाम में उपलब्ध हैं। कार्यावधि में किसान गोदाम में उपलब्ध बीज का लाभ उठा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...