हल्द्वानी, अगस्त 20 -- -देर रात पुलिस ने बैराज के बगल में पड़ा देखा शव, परिजन जता रहे हत्या की आशंका रामनगर। मालधन नंबर तीन ढेला बैराज के पास एक युवक का संदिग्ध शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर उसका शव वहां फेंका गया है। परिजन भी हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि 27 वर्षीय कैलाश पुत्र बाबू राम का शव ढेला बैराज के पास मिला है। बताया कि युवक मजदूरी करता था। उन्होंने बताया कि युवक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। बताया कि जहां पर शव पड़ा मिला था, वहां से करंट का तार भी जा रहा था। बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि उनका बेटा मजदूरी के लिए घर से निकाला था। कोतवाल ने बताया कि...