प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 15 -- वैशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मानधाता विकास खंड के ढेमा गांव में बकुलाही नदी के किनारे गुरुवार को राजा स्टार क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच ढेमा की टीम ने जीत लिया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि असफाक अहमद ने फीता काटकर उद्घाटन किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ मैच की शुरुआत की गई। पहला मैच रामनगर और ढेमा की टीम के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ढेमा की टीम 98 रन पर ऑल आउट हो गई। अनिल ने 15, रितेश ने 18, विशाल सिंह ने 23, रबी ने 21 और महफूज ने 8 रन बनाए। रामनगर की तरफ से मो. अकिफ, फिरोज 4-4, कैफ, सिताब ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में रामनगर की टीम 69 रन ही बना सकी। ढेमा की टीम ने मैच जीत लिया। रामनगर की ओर से सिताब ने 24, कैफ ने 9, शादाब ने 16, परवेज ने 7 और अफताब ने 10 रन बनाए। ...