बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- ढेउसा में करंट से युवक की मौत शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कुसुम्भा थाना क्षेत्र के ढेउसा गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक गांव के ही जीतेंद्र पासवान का 25 वर्षीय पुत्र रबिन पासवान था। घटना की दुखद पहलू यह है कि मृतक के तीन बच्चे अनाथ हो गये हैं। थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम में घटना हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक के गोतिया के घर मृत्युभोज चल रहा था। भोज में शामिल होने जा रहा युवक टूटे तार की चपेट में आ गया और करंट से उसकी मौत हो गयी। मृतक पहले दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। इधर दो माह से गांव में ही रहकर मकान की रंगाई का काम कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...