अररिया, मई 22 -- सिकटी। प्रखंड के बरदाहा पंचायत वार्ड नंबर पांच महादलित टोला ढेंगरी में डॉ. भीमराव अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया बिहार सरकार द्वारा महादलितों का विकास व उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया वही पात्र लाभुकों द्वारा विकास योजनाओं के तहत आवेदन भी शिविर मे जमा लिए गये। शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा महादलितों के विकास के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। योजना से वंचित लोगों की शिकायत सुन कर उसे आवेदन प्रपत्र उपलब्ध करा कर आवेदन लिया गया। मौके पर शिविर मे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित कुमार चौरसिया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन,अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार चौधरी, विकास मित्र, प्र...