बोकारो, फरवरी 28 -- बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के अंदर सांसद ढुल्लू महतो का मजदूरों के साथ मजदूर संवाद कार्यक्रम 3 मार्च को किया जाएगा। उसकी सफलता के लिए जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप ने प्लांट का दौरा किया। स्टील फाऊंडरी में बैठक को संबोधित करते हुए साधु शरण गोप ने 3 मार्च को गोलंबर पर सांसद ढुलू महतो का मजदूरों का प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश दिखेगा। उन्होंने कहा विगत 28 जनवरी को इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी, इस्पात राज मंत्री, सेल अध्यक्ष, निदेशक प्रभारी , अधिशासी निदेशक एच आर और अन्य उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में सांसद ढुल्लू महतो ने इस्पात कर्मियों की समस्या, ठेका मजदूरों की समस्या, विस्थापितों की समस्या को जोरदार ढंग से उठाया था। उन सवालों पर प्रबंधन ने क्या-क्या काम किए उन सारी बातों पर सांसद मजदूरों से सीधा संवाद करेंगे।...