रांची, जुलाई 3 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। सीसीएल सेंट्रल अस्पताल डकरा के द्वारा तुमांग ढुब बस्ती में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सीसीएल एनके एरिया सेंट्रल अस्पताल के द्वारा सीएसआर के तहत लगाया गया था। इसमें डॉ श्वेता सुमन के द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा गी गई। साथ ही डॉक्टर ने बरसात में बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक सलाह दिया। डॉ श्वेता ने 53 ग्रामीणों की जांच की। शिविर में ज्यादातर मौसमी बीमारियों सर्दी, खांसी के मरीज आए थे। शिविर को सफल बनाने में फार्मासिस्ट हीरालाल मुर्मू, स्टाफ नर्स शांति कुल्लू, गोपीनाथ, टिकेश्वर, लक्ष्मी देवी सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...