कोडरमा, सितम्बर 6 -- चंदवारा। चंदवारा पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह चंदवारा पावर हाउस के पास अवैध ढीबरा लोड एक शक्तिमान ट्रक को जब्त किया है। इसमें वाहन के चालक ऋषि वर्मा(पिता स्व. इंद्रदेव वर्मा, गझंडी निवासी) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में जिला खनन विभाग के द्वारा चंदवारा थाना में मामला दर्ज कराया है। मालूम हो कि चंदवारा इलाके में धड़ल्ले से अवैध ढीबरा का कारोबार संचालित हो रहा है। मगर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...