गिरडीह, सितम्बर 20 -- जमुआ। जमुआ रेंज के अंतर्गत जमुआ-कोडरमा मार्ग स्थित पोबी मोड़ के पास जमुआ वन विभाग की टीम ने शुक्रवार अहले सुबह ढिबरा लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया है। इस संदर्भ में वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद रजक ने बताया कि रात्रि ग़श्ती में निकली टीम ने सुबह में पिकअप वैन जे एच 11 क्यू 6442 को जब्त कर वन विभाग कार्यालय परिसर जमुआ लाया गया। उक्त वाहन में करीब तीन टन ढिबरा लदा हुआ है। गश्ती वाहन को देखकर इसमें सवार लोग गाड़ी छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए। रेंजर ने बताया कि वाहन मालिक का पता नहीं चल पाया है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि वैन नंबर मिलने के बाद एप्प के सहारे मालिक का नाम आसानी से पता किया जा सकता है। इधर, अज्ञात वाहन मालिक के खिलाफ वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गश्ती द...