रामनगर, नवम्बर 19 -- रामनगर। राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली में बुधवार को स्व. गणेश चंद्रा छिम्वाल मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें छठी से 12वीं तक के 33 मेधावियों को सम्मानित किया गया। पूर्व छात्रा लीला सती पत्नी भुवन चंद्र सती निवासी हल्द्वानी ने विद्यालय के नाम पर सात लाख की एफडी बनाई है। जिसके ब्याज से हर वर्ष यह पुरस्कार दिया जाता है। प्रो. गोविंद सिंह रावत ने कहा कि भविष्य में बाल कल्याण समिति इसी प्रकार विद्यार्थियों के उत्थान के लिए सतत प्रयास जारी रखेगी। इस मौके पर शिक्षक रमेश बिष्ट, मुख्य अतिथि लीला सती, भुवन सती, एसएमसी अध्यक्ष प्रकाश सती, पीटीए अध्यक्ष उमेश अधिकारी, ग्राम प्रधान खष्टी देवी रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...