हल्द्वानी, अप्रैल 7 -- रामनगर। कॉर्बेट के ढिकाला जोन में एक बाघ घायल अवस्था में मिला है। बाघ को रेस्क्यू कर ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है। सोमवार को गश्त कर्मियों को ढिकाला के जंगल में बाघ घायल अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। वन्यजीव डॉक्टर दुष्यंत कुमार ने बताया कि बाघ का रेस्क्यू किया गया है। ट्रेंकुलाइज के बाद उसे रेस्क्यू सेंटर में लाया गया। पांच वर्षीय बाघ आपसी संघर्ष में घायल हुआ है। टीम बाघ के उपचार पर नजर बनाए हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...