कौशाम्बी, नवम्बर 14 -- दिल्ली बम धमाके के मद्देनजर जिले की पुलिस हाईवे के होटल और ढाबों पर लगातार चेकिंग कर रही है। गुरुवार की रात कोखराज पुलिस ने इलाके के ककोढ़ा स्थित एक ढाबे पर छापामारी की। इस दौरान वहां से 20 पाउच देशी शराब बरामद की गई। यह शराब रात में आने वाले ग्राहकों को ओवर रेट पर बेची जाती थी। पुलिस ने ढाबा मालिक रूपेश कुमार पुत्र देवानंद निवासी महकमपुर जिला गया प्रांत बिहार को गिरफ्तार कर लिया। पास ही यहीं के रहने वाले श्रीकांत पुत्र स्व. गनेश प्रसाद का ढाबा है। उसके ढाबे से भी 20 पाउच शराब पकड़ी गई। उसे भी गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि जमानतीय अपराध होने के कारण आरोपियों को लिखापढ़ी कर मौके से ही जमानत दे दी गई है। चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ढाबे से शराब बरामद होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंद...