नोएडा, जुलाई 29 -- रबूपुरा, संवाददाता। तीरथली गांव के पास स्थित ढाबे से भोजन कर लौट रहे दो चचेरे भाइयों को कुछ आरोपियों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मारपीट में घायल हुए युवकों को जेवर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला मीणा ठाकुरान निवासी जितेंद्र रविवार देर शाम अपने चचेरे भाई नबाव के साथ तीरथली गांव में ढाबा पर भोजन करने गए थे। वहां से लौटते समय रास्ते में भटौना गांव निवासी बॉबी, पवन और दो अज्ञात लोगों ने मिलकर दोनों भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को जेवर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार ...