हरदोई, जनवरी 19 -- संडीला। क्षेत्र में संदिग्ध हालात में एक ढाबे में आग लगने से करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हो गया। आग की चपेट में आकर ढाबे का सारा सामान जलकर राख हो गया। कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित ग्राम सोम निवासी पुतान का नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन पर ढाबा है। रविवार की रात काम निपटाने के बाद पुतान ढाबे पर ही सो रहे थे। रात करीब दो बजे अचानक ढाबे में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरे ढाबे को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ढाबे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ढाबा संचालक के भाई सोनू के अनुसार आगजनी की घटना में करीब ढाई लाख रुपये का नुकसा...